प्रधान मंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना 2021-22 ( PMAY) 

 

प्रधानमंत्री द्वारा वितरण किये गए आवास कि पूरी जानकारी समय समय पर रोजाना अपडेट मिलती रहती है 






प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सरकार उन लोगो को मुहैया कराती है जो लोग शहर में  झुग्गी ,झोपरी , पन्नी कि बनी झोपरी , या पूरी तरह से  घर हीन है या कही किराये पर गुजर बसर कर रहे है 

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना मिशन 25 जून 2015 को सुरु किया  गया था, जो बर्ष  2022  तक शहरी क्षेत्र  में सभी के लिए आबास प्रदान करने का इरादा रखता है ! मिशन राज्यों /{CNAs} के माध्यम से कार्यान्वयन एजेंसियों  को केद्रियो  सहायता प्रदान करता है !

 सभी पात्र परिवार / लाभार्थियों को मकान उपलब्ध कराने के लिए लगभग  1 .12 कड़ोड़ कि वैध मांग के विरुद्ध PMAY {U} के दिशानिर्देशो के अनुसार आथ्रिक रूप से कमजोर वर्ग {EWS} के लिए एक घर का आकार 3 0 वर्ग मीटर तक हो सकता है ! कालीन क्षेत्र  हालांकि राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रो में मंत्रालय के परामर्श और अनुदान में घरो के आकार को बढ़ाने के लिए लचीलापन है\ 



पूर्ववर्ती योजनाऔ के विपरीत EW S और LIG से महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सरकार के इस प्रयास को  जारी रखते हुए  PMAY {U} ने परिवार कि महिला मुखिया को इस मिशन के तहत घर का मालिक या सह-मालिक बनाने का अनिवार्य प्रावधान किया है ! PMAY [शहरी } के कार्य क्षेत्र चार विकल्पों\के माध्यम से अपनी आय, वित्त और भूमि कि उपलब्धता के आधार पर अधिक से अधिक लोंगो को शामिल करने के लिए विकल्पो कि एक टोकरी को अपनाया जाता है/
  

शहरी लाभार्थी खोजे  ( Search Beneficiary ):-  Click Here


अपने आकलन की स्थिति पर नज़र रखें (Track Your Assessment Status):-  Click Here


प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना कि जानकारी मिलती रहे इसके लिए आपको रोजाना इस पेज को देखना जरुरी रहेगा निचे दिए गए लिंक कि मदद से आप देख सकते हैं 

अपने ग्रामीण के लाभ्यार्थी लिस्ट को देखने के लिए दिए हुये लिंक पर क्लिक कर Selection Filters में अपना राज्य, जिला, शहर, ग्राम को सेलेक्ट करना होगा अब आपके समने लिस्ट दिखने लगेगी !
ग्रामीण लाभार्ती खोजे ( Search Beneficiary)  Click Here


PM आवास योजना ग्रामीण साइट पे जाने के लिए इसे दबाए  Click Here