How to apply E-Shram card online 

सर्व प्रथम आपको इस जानकारी को ध्यान से पढ़ना और समझना है उसके बाद अपना ई श्रम के लिए आवेदन करें !

अगर आप मोबाइल या लैपटॉप से अपने आप खुद ई श्रम कार्ड बनाना चाहते है तो आपके पास ये दस्तावेज चाहिए होंगें जैसे - आधार, और आधार से लिकं किया हुआ मोबाईल नंबर और बैंक कि पासबुक होना जरुरी है !

Stape 1,

e shram card

इस पोर्टल पे जाने के बाद आपको आधार में जो नंबर रजिस्टर है उसे लिखना है और कैप्चा डाल के सबमिट करना है ! और ...

e shram

अगर आप कही कम्पनी में जॉब करते है और आपका EPFO या ESIC है तो YES पर क्लिक करे अन्यथा NO रहने दे और SEND OTP पर क्लिक करें !

Stape 2,

आपके नंबर पर 6 नंबर का OTP आयेगा उसको इंटर करके सबमिट करें ! इसके बाद आपके समने एक नया पेज खुलेगा ! इसमें आपको अपना 12 अंको बाला आधार नंबर डालना है, और केप्चा डालके सबमिट करना है, के बाद आपके नंबर पर दुबारा OTP जाएगी उसे सबमिट करें Submit पर क्लिक करें !

Stape 3,

e shram card

ऊपर चित्र में दिखाई दे रहे इस तरह का पेज खुलेगा जिसमे आपके आधार कि फुल जानकारी होगी ! आपको continue to other details पर क्लिक करना है !

Stape 4,

e shram card
e shram card

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको अपनी निजी जानकारी भरनी है ! जैसा कि आप देख रहें है ऊपर चित्र में दिखाया गया है !

महाभारत में आखिर कैसे गांधारी ने सौ पुत्रों को एक साथ जन्म दिया था?

Stape 5,

e shram online

e shram

अब आपको अपना पूरा पता लिखना है ! कि आप ग्रामीण या शहरी इलाके के रहने वाले है जानकारी भरने के बाद Save to Continue पर क्लिक करना है !

Stape 6

e shram online

अब आपके सामने एक ऐसा पेज खुलके आयेगा जिसमे आपको अपनी योग्ता यानि शिक्षा को लिखना है और महीने के कितना कमाते हो, अब आपको save & continue पर क्लिक करना है !

Stape 7,

e shram online

अब आपको अपना व्यवसाय  (primary occupation) को सेलेक्ट करना जैसे कि आप क्या करते है या आपके अन्दर कौनसा हुनर है, NCO Code लिस्ट में आप चेक करें !
व्यवसाय भरने के बाद आपको  save to continue पर क्लिक करना है !
आपका व्यवसाय क्या है इसकी जानकारी इस लिस्ट में है NCO CODE लिस्ट देखें ! 

Stape 8,

e shram online

आपको इस लास्ट स्टेप को ध्यान से भरना है इसमें आपको अपनी बैंक कि डिटेल डालनी है और  save to continue पर क्लिक करना है, आपके सामने फार्म कि पूरी डिटेल होगी अगर कुछ गलत है तो आप इसे सही कर सकते है अन्यथा save to continue पर क्लिक कर आगे पेज खुलेगा जिसमें कार्ड कम्प्लीट शो करेगा !

Stape 9,

e shram card

सारे स्टेप कम्प्लीट होने के बाद आपको अपना UAN उनिवार्सल अकाउंट नंबर कार्ड pdf में DOWNLOD कर लेना है ! आप आपके पास ई - श्रम कार्ड बन चूका है !

e shram card


आगे सरकार कि तरफ से निकलने बाली कोई भी योजना ई - श्रम कार्ड धारकों को वोहोत ही आसानी से मिल सकेगी ! न्यूज़ के अनुसार योगी सरकार कि तरफ से जिस किसी का 31 दिसम्बर 2021 तक ई श्रम कार्ड बन चुकें है उनके खातों में हर माह 500 रुपए के हिसाब से पहली क़िस्त 1000 रुपए और दूसरी क़िस्त दो महीने के बाद ये रुपए 1 जनवरी 2022 से मिलना शुरू हो जायेंगे !

ई - श्रम कार्ड रजिस्टेशन करें !


जाने योगासन करने से योग शक्ति कैसे बढती है ?